नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की स्थायी समिति के चुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन किया। चुनाव 12 जून को होंगे। ढाई वर्ष बाद निगम की सबसे ताकतवर स्थायी समिति का गठन होगा। संभावना है कि इस समिति के गठन के बाद लंबित कई परियोजनाओं को स्वीकृति मिल जाएगी। ढाई वर्ष से स्थायी समिति का गठन न होने से निगम की करीब 200 से अधिक परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें से कई की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) भी तैयार हो चुकी है। साथ ही कई मौजूदा टेंडर के नवीनीकरण की स्वीकृति भी नहीं हो पा रही थी। इसका मूल कारण है कि पांच करोड़ रुपये से अधिक के फंड से जुड़े प्रोजेक्ट को स्थायी समिति से ही मंजूरी मिलती है। इन्होंने पेश की दावेदारी भाजपा की पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी से पार्षद सत्या शर्मा ने स्थ...