रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- किच्छा। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर नेत्रपाल मौर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंगलवार को वार्ड 16 में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नेता मूलचंद राठौर नेकार्यकर्ताओं के साथ नेत्रपाल मौर्य व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर नेत्रपाल मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। वह ओबीसी मोर्चा को बूथ स्तर तक और मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। यहां सतीश गुप्ता, संदीप अरोरा, कुलदीप बग्गा, चंदन जायसवाल, पूरन भट्ट, दिलीप जीना, कविता मान, आरती दुबे, करुणा तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...