बोकारो, दिसम्बर 7 -- चास प्रतिनिधि। जल संसाधन विभाग के सांसद प्रतिनिधि शिव शंकर राय के नेतृत्व में रविवार को भाजपा मोर्चा ओबीसी जिला मोर्चा ने सांसद ढुल्लू महतो से मुलाकात करते हुए विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। जिसमें निगम जलापूर्ति फेज-2 को जल्द चालू करवाने सहित घर-घर पानी पहुंचाने व निगम क्षेत्र में लचर जलापूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग किया। वही प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव में जल लेयर सही होने के बावजूद चापाकलों में पाइप के अभाव में ग्रामीणों को पानी नही मिल पाने की शिकायत है। सांसद प्रतिनिधि श्री राय ने कहा कि निगम सहित प्रखंड क्षेत्र में जल निकासी, जल श्रोत पर विशेष मास्टर प्लान के तहत सांसद ने काम करने की बात कही है। जिससे जल श्रोतों का सतत उपयोग करते हुए कृषि, उद्योग सहित घरेलू जरूरतों को लेकर पानी की उपलब्धता बनी रहे...