लखीसराय, मार्च 5 -- लखीसराय, हि.प्र.। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास आनंद पर कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड वार्ड संख्या 19 निवासी स्व. मेघन महतो के पुत्र रजनीकांत कुशवाहा ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने की भी बात कही है। जिसमें विकास आनंद से भाड़े पर गाड़ी लेने व काम हो जाने पर गाड़ी वापस करने के एवज में पैसे मांगते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। इधर ओबीसी जिलाध्यक्ष ने मारपीट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि उनका गाड़ी भाड़ा पर लेकर भाड़ा नहीं देकर उनके साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया है। उनके ऊपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...