लखनऊ, अगस्त 6 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में अराजकता का माहौल है। यूपी की कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है। किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार किसानों से झूठे वादे करती है। अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि सरकार बड़े-बड़े सपने दिखाती है। इस सरकार के सारे काम सिर्फ कागजों पर हैं। भाजपा एसआईआर को लागू करके संविधान का विरोध कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन द्वारा एसआईआर का विरोध 'संविधान को बचाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के खिलाफ वोट न डाल सके, इसीलिए भाजपा जनता से वोट देने का अधिकार छीनना चाहती है। यह हारती हुई भाजपा की निशानी है। वर्चस्ववादी भाजपा की एकतंत्री विचारधारा में चुनाव की अवधारणा है ही नहीं। वहा...