इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो-6 बैठक को सम्बोधित करते सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य जसवंतनगर, संवाददाता। बुधवार को नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार बबलू शाक्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संगठन की मजबूती और मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर अभियान को लेकर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एसआईआर के नाम पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ कर रही है। वह समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को सूची से बाहर करने की साजिश रच रही है। प्रदीप शाक्य ने कहा कि सपा सरकार के समय किए गए विकास कार्यों और जनता के हित में लिए गए फैसलों को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। 2027 के विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र ब...