पटना, फरवरी 19 -- भाजपा एनआरआई सेल की ओर से चार बस से 200 श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय से प्रदेश संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया, पशुपालन मंत्री रेणु देवी, एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मनीष सिन्हा ने कहा कि देश-विदेश से लोग कुम्भ स्नान करने जा रहे हैं। इसमें करोड़ों लोगों की आस्था है। जो श्रद्धालु आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि वे प्रयागराज में अमृत स्नान कर पुण्य के भागी बनें। कुम्भ में स्नान कर उन्हें अभुतपूर्व अनुभूति होगी। श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में नाश्ता-पानी और प्रयागराज टेंट सिटी में रहने की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...