अयोध्या, सितम्बर 27 -- तारुन। सपा के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लौटनराम निषाद को गोसाईगंज विधानसभा का प्रभारी बनाया है। पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में उतारेगी तो संगठन व कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव में जिताएंगे। यह बातें जिलाध्यक्ष ने गोसाईगंज विस कमेटी की बैठक में तारुन बाजार में कही। उन्होंने कहा कि बाहुबलियों के बीच में लौटनराम की लड़ाई काफी आसान होगी। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं को जन्म देती है। जिले के तमाम अन्य दलों के नेता सपा से ही जीतकर माननीय बने हैं और अन्य दलों का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा उधार के नेताओं से काम चलाने वाली पार्टी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...