मुंगेर, अप्रैल 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के बड़ी मुढ़ेरी गांव स्थित सामुदायिक भवन में प्रखंड भाजपा उत्तरी मंडल की ओर से प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला में मारे गये पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। साथ ही पाक परस्त आतंकी संगठन और इस वीभत्स घटना में पाकिस्तान के शामिल होने पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन श्रद्धांजलि के माध्यम से मृतक पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद सिंह, रतैठा पंचायत के शक्तिकेंद्र प्रमुख डा. एनपी साहू, अमरदीप लाल मंडल, मुढ़ेरी पंचायत प्रमुख राजेंद्र तांती, उपाध्यक्ष पवन झा आदि समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...