रांची, नवम्बर 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि 'अबुआ सरकार' को बदनाम करने की भाजपा की कोशिशें अब बेतुके आरोपों के नए दौर में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बयान तथ्यों से रहित और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। पांडेय ने सवाल उठाया कि जिस पैरामेडिकल स्टाफ की चिंता भाजपा आज जता रही है, उनके लिए केंद्र सरकार ने अपने शासनकाल में न्यूनतम वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और पुरानी पेंशन जैसी मांगों पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया? उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था को जर्जर करने और संविदा कर्मियों को लगातार शोषण की स्थिति में रखने के लिए कुख्यात रही है। श्रम विभाग की गजट अधिसूचना को लेकर भाजपा द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों पर प...