मिर्जापुर, जून 17 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रीवां गांव में सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल के नेतृत्व में संगठन सृजन एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान जुटे कांग्रेसियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की। कहाकि भाजपा संविधान के साथ ही आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी इसे सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार में बैठे लोग सरकारी संस्थानों को प्राइवेट करते चले जा रहे हैं। जब सरकारी नौकरियां ही नहीं रहेंगी तो ओबीसी एससी के लोग आरक्षण का क्या करेंगे। कहां आवेदन करेंगे। सरकार की मंशा नहीं है कि ओबीसी व एससी वर्ग के लोग सरकारी नौकरी पा कर अपना विकास करें। जब सभी संस्थान प्राइवेट हो जाएंगे तो उसमें आरक्षण व्यवस्था लागू नहीं होगी। ओबीसी एससी को आसानी से नौकर...