गिरडीह, सितम्बर 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में भाजपा नेताओं द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज को लेकर भ्रामक राजनीति कर रही है, जबकि वास्तविक मुद्दों पर वह मौन रहती है। अनिल चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक आदिवासी के साथ घटना घटी, तब भाजपा चुप क्यों रही। उन्होंने सूर्या हांसदा को लेकर भाजपा की राजनीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे तथा लगातार वारंट जारी हो रहे थे। इसके बावजूद भाजपा उन्हें आदिवासी अस्मिता का प्रतीक बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर भी कांग्रेस नेता ने भाजपा पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नगड़ी में भूमि अधिग्रहण रघुवर सरकार द्वारा बनाए गए क...