फिरोजाबाद, जून 29 -- फिरोजाबाद। भाजपा पदाधिकारी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जिला के सभी 1248 बूथों पर एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपित करेंगे। पीएम के मन की बात का लाइव प्रसारण देखेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिले के सभी वर्तमान एवं निवर्तमान जनप्रतिनिध, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला व मोर्चों के जिला पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं संयोजक, सभी मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी, मंडलों के पदाधिकारी, मंडलों के मोर्चों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, शक्ति केंद...