बागेश्वर, नवम्बर 24 -- बागेश्वर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश आईटी सेल व भाजपा नेता शेखर वर्मा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के से मिले। उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में उनका कहना है कि 21 नवंबर को वन विभाग मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में लगभग 12 बजे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा राज्य में वन्यजीव मानव संघर्ष से हो रही जनहानि को लेकर एक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...