रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- खटीमा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़ के शनिवार को खटीमा आगमन पर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अनीश गौड़ ने कहा कि सभी को एकसाथ एकजुट होकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे हुए कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर चलने को कहा। कार्यक्रम संयोजक तारिक मलिक ने कहा कि भाजपा एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव में परचम लहराएगी। भाजपा की ताकत उनके कार्यकर्ता है। इस दौरान निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, महामंत्री महमूद हसन, परवेज खान, शमशाद हुसैन, यूसुफ, बाबू भाई, अनवार मलिक, राजू कुरैशी, जावेद रजा, लईक अहमद, जीशान उवैसी, सलमान, अकरम, शाहिद, टिंकू कुरैशी, विक्की अंसारी, मुशाहिद, मुस्तफा,शाहरुख, आहिल,अमन खान मौजूद...