रांची, सितम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपराधियों को सामाजिक कार्यकर्ता बता रही है, जबकि खुद उनके नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सूर्या हांसदा मामले में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर सीबीआई जांच की भी मांग की गई है। भाजपा नेताओं को अदालत पर भी भरोसा नहीं है। यही कारण है कि हाईकोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा किए बिना इस पूरे मामले को एक राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा इस मामले में अनर्गल बयानबाजी से अदालत पर भी दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को पूरी तरह से पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि हांसदा पर कई गंभीर आपराधिक मामले...