लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चुनाव कर्मी भाजपाइयों के गुनाह में शामिल होकर या उनके साथ मिलीभगत करके कोई भी अपराध करने से पहले याद रखें 'भाजपा किसी की सगी नहीं है। सपा प्रमुख ने अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि जिनके कहने पर चुनावी धांधली हो रही है, वो भाजपाई लोग मतलब निकल जाने के बाद ऐसे संलिप्त लोगों को पहचानेंगे तक नहीं, बचाने की बात तो बहुत दूर की है। जब भाजपा अपने दल के उच्चस्थ पदों पर बैठे अपने लोगों के ख़िलाफ़ ही शतरंजी चालें चलती रहती है तो औरों का क्या। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वोट की डकैती के 18 हजार शपथ पत्र इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) को दिए लेकिन कार्रवाई जीरो है। चिट्ठा लम्बा होता जा रहा है जिन...