भागलपुर, सितम्बर 24 -- प्रखंड के शेरमारी स्थित एक विवाह भवन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की एक बैठक अयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरेराम शर्मा ने की। बैठक में झारखंड के पलामू से पहुंचे भाजपा क्लस्टर प्रभारी राजेश पासवान ने उपस्थित मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया। कहा कि एनडीए सरकार की सभी विकास योजनाएं दलितों, आदिवासियों के उत्थान के लिए अंत्योदय के सिद्धांत पर बनाए गए हैं। आज एनडीए सरकार में दलित आदिवासी राजनीतिक और सामाजिक रूप से और अधिक सबल और सुरक्षित हुए हैं। बैठक में पूर्व विधायक अमन कुमार, मोर्चा अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान, गोरेलाल पासवान, गनोरी दास, दीपक ठाकुर, अमित सागर, साजन पासवान सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...