नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा में अधिकांश राज्यों के संगठन चुनावों के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया जुलाई के मध्य में शुरू हो सकती है। पार्टी द्वारा अपनी भावी चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए नए अध्यक्ष के लिए सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को ज्यादा अहमियत दिए जाने की संभावना है। इस मामले में आरएसएस की राय को भी ध्यान में रखा जा सकता है। भाजपा में बीते साल अक्तूबर के मध्य में संगठन चुनावों के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के रूप में सांसद के. लक्ष्मण की नियुक्ति की गई थी। उस समय पार्टी ने संकेत दिए थे कि जनवरी तक नए अध्यक्ष को चुना जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, संगठन चुनावों में देरी के पीछे एक वजह कई राज्यों में भाजपा व संघ के बीच समन्वय की...