रांची, नवम्बर 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर की गई टिप्पणी और बर्खास्तगी की मांग को राजनीतिक ढोंग और सस्ती लोकप्रियता की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा प्रयास सिर्फ माहौल बिगाड़ना, प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर संदेह पैदा करना और जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाना है। आलोक दुबे ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का बयान तथ्यों, संवैधानिक समझ और राजनीतिक मर्यादाओं तीनों से दूर है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर जिस तरह से भाजपा डर फैलाने और भ्रम पैदा करने में लगी है, वह बताता है कि भाजपा खुद अपनी खोई हुई जनाधार और विश्वसनीयता को लेकर बौखलाई हुई है। वे जिस तरह से बयानों के आधार पर निष्कर्ष निका...