जमशेदपुर, मई 5 -- एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने रविवार को परिसदन में बिहार सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के पदाधिकारियों और समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए मिथिला समाज का समर्थन सुनिश्चित करना रहा।सम्मेलन की अगुवाई अभियान संयोजक व जिला मंत्री विजय तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के पूर्व महामंत्री सुशील चौधरी और महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा उपस्थित थे। वक्ताओं ने मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और बिहार के विकास में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर मिथिला समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बिहार में एनडीए को समर्थन देने का संकल्प ...