बेगुसराय, जून 24 -- बलिया, एक संवाददाता। आगामी 26-27 जुलाई को जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बलिया प्रखंड कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय में इन्द्रदेव राम की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई। भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए, कहा मोदी सरकार मानवता के शत्रु और साम्राज्यवादी देश अमरीका और इजराइल के पक्ष में खड़ा है जो जनभावना के खिलाफ है और शिमला समझौता के विरोध में है। अमेरिका और इजराइल इरान और फिलीस्तीन पर युद्ध थोप कर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर बड़ी तादाद में जनसंहार कर हत्या कर रही है। इसीलिए मोदी सरकार सैन्य सहयोग से लेकर तमाम तरह के समझौता रद्द करे और शान्ति के दिशा में पहल करे। उन्होंने कहा भाजपा शासित राज्य युपी, मध्यप्रदेश और गुजरात, उड़ीसा में दलित, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक सम...