अमरोहा, सितम्बर 7 -- भाजपा कार्यालय पर रविवार को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान सेवा के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक हर बूथ से लेकर शक्ति केंद्र तक हर मंडल में मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, फलों का वितरण, महापुरुषों के स्मारकों की साफ-सफाई आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। देश के नाम मैराथन दौड़ का आयोजन भी होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी इस पखवाड़े में होगा। जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का जवाब लोकल फॉर वॉकल स्वदेशी वस्तु से देने का काम करेंगे। इस दौरा...