मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । डिप्टी सीएम व तारापुर के नवनिर्वाचित विधायक सम्राट चौधरी का जन्मदिन रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास मनाया गया। पंडित दीन दयाल चौक पर रविवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी की तस्वीर के समक्ष केक काट कर जन्मदिन की बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तारापुर विधानसभा से भारी मतों से सम्राट चौधरी के जीत दर्ज करने की खुशी में विजय उत्सव भी मनाया। बाद में सबों ने एक दूसरे को केक खिलाया। मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निशा साह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अजीत कुमार छोटू, राबिन केशरी, रवि शर्मा, राहुल, अमर रत्नम, मनीष कुमार, बन...