मेरठ, जून 27 -- भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र का वितरण करेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बताएंगे। 29 जून को उनकी पुण्यतिथि पर सभी बूथों पर विशेष कार्यक्रम होंगे। गुरुवार को भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, हरमन सिटी में हुए कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी,ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, सभी सेक्टर संयोजक एवं अन्य पदाधिकारी रहे। विवेक रस्तोगी, जनप्रतिनिधियों ने सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजकों को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र भेंट किया। निर्देश दिया चित्र सभी मंडलों में प्रत्येक बूथ और लोगों तक पहुंचाया जाए। 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाने को कहा गया। समस्त गतिविधियां मेरठ महानगर की तीनों विध...