आगरा, सितम्बर 16 -- सोरों रोड पर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों को आयोजन के संबंध में मंथन किया है। मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने सेवा सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां भी पदाधिकारियों को सौंपी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती दो अक्तूबर तक चलेंगे। सेवा पखवाड़ा के दौरान 17 सितंबर को रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता अभियान, 17 सितंबर से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर मंडल एवं बूथ स्तर पर, 18 सितंबर से 2 अक्तूबर तक दूसरे चरण में रक्तदान शिविर मंडल स्तर पर एवं 18 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रदर्शनी जिला स्तर पर...