गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर। भाजपा के कार्यकताओं ने रविवार को विभिन्न बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। धर्मशाला बाजार के बूथ पर बतौर मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव की मौजूदगी रही। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है। भारत अंतरिक्ष में वैश्विक शक्ति बनने में सफल हुआ। भारत दुनिया में चौथी आर्थिक शक्ति बन चुका है। इसी क्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विशवजिताशू सिंह आशू, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, पुष्प दंत जैन, राहुल श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्र, इन्दमणि उपाध्याय आदि ने अलग-अलग बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...