देवघर, जुलाई 2 -- देवघर,प्रतिनिधि टावर चौक पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी देवघर द्वारा भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर हुई घटना में सिदो-कान्हू के वंशजों पर पुलिसिया लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़ने व निर्दोष आदिवासियों को पीटने को लेकर भाजपाईयों द्वारा हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि भोगनाडीह की घटना हेमंत सोरेन की आदिवासियों के प्रति दिखावा सच सामने आ गई। जिस तरह हेमंत सोरेन ने अपने पुलिसिया गुंडे के द्वारा निर्दोष आदिवासियों को पिटवाया गया ,सिदो- कान्हू के वंशजों को अपमानित किया गया, उसे पूजा और कार्यक्रम करने से रोका गया। पुलिस की पिटाई से कई आदिवासी घायल हो गए। सिदो-कान्हू ने अपना बलिदान देकर देश को आजादी देने का काम किया। उसके वंशज के साथ ऐसा व्यवहार करना बड़ा ही दुखद है। सिदो- कान्हू...