सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। भाजपा ने झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई की वीर गाथा को याद करते हुए बुधवार को उनकी जयंती मनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक के नेतृत्व में भाजपा सदस्‍यों ने रानी लक्ष्‍मीबाई चौक में लगे प्रतिमा में माल्‍यार्पण कर रानी लक्ष्‍मीबाई को श्रद्धां सुमन अर्पित किया। मौके पर उन्‍होंने कहा कि रानी लक्ष्‍मीबाई के नेतृत्‍व में ही 1857 में आजादी की पहली लड़ाई लड़ी गई थी। उन्‍होंने कहा कि रानी लक्ष्‍मीबाई की वीरता को देश आज भी याद करता है। मौके पर उन्‍होंने रानी लक्ष्‍मी बाई की तरह राष्‍ट्र प्रेम और साहस के संकल्‍प के साथ देश सेवा करने की बात कही। मौके पर उनकी जीवनी की चर्चा करते हुए उनके पदचिंहो पर भी चलने की बात कही गई। मौके पर राकेश रविकांत प्रधान, रवि वर्मा गजानंद बेसरा सहित सहित कई लोग उपसिथत ...