चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- चक्रधरपुर।भाजपा चक्रधरपुर प्रखंड और नगर कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना कर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। बुधवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान की अध्यक्षता मेंआसानतालिया पंचायत में ग्रामीण मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष गुरुदेव महतो के आवास प्रांगण में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वाँ जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर सेवापखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी पवन शंकर पांडे, संयोजक गोरखनाथ बोदरा, सहसंयोजक श्रीवंत सारंगी, मंडल महामंत्री कीर्तिवास प्रधान, कामाख्या प्रसाद साहू, पूर्व जिला परिषद सदस्य रतनलाल बोदरा, पूर्व जिला संयोजक ललित मोहन गिलुवा, सुभाष प्रधान, परमेश्वर बोदरा, मंगल सिंह बोदरा, परेश मंडल, नवीन महतो, जन्म जय सारंगी. राजीव सिंह देव रामू ...