शामली, मई 8 -- भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शहर के शिव चौक पर जश्न मनाते हुए मिठाईयां वितरित की। उन्होने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने पर देश के प्रधानमंत्री की सहराना की। इस दौरान उनके द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शहर के शिव चौक पर एकत्रित होकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोश पर्यटकों की मौत का बदला लेने पर जश्न मनाया गया। उन्होने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये। चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला कर देश के 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तभी से देशवासी बदला लेने की मांग कर रहे थे और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर भारतीय सेना ने यह बदला ले लिया ...