प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। शहर के अल्लापुर, अलोपीबाग समेत कई मोहल्लों में पांच से सात घंटे बिजली कटौती और मनमानी तरीके से बिल आने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चीफ इंजीनियर कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रवीण श्रीवास्तव धनु भैया (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा काशी क्षेत्र) एवं राजेश सिंह (महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा) के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर से मिलने पहुंचे लेकिन वहां पर मुलाकात नहीं हुई। एक्सईएन संजय कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राम बाबू सिंह, अंजनी सिंह, सनी सिंह, श्रीशचन्द्र दुबे, सुनील मौर्य, आनंद दुबे, दिव्यांश शुक्ला, राहुल सिंह राणा, कृष्ण चंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र उपाध्याय और उदय शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...