रामगढ़, अक्टूबर 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ इकाई का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद डॉ आदित्य प्रसाद साहू के ओरमांझी स्थित कुच्चू आवास पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दिया गया। साथ ही बुके, अंग वस्त्र और कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कुछ भी हैं वो आप कार्यकर्ताओं के प्यार और स्नेह के बदौलत ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र राजनीति संगठन है, जहां बूथ के कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दायित्व देकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ड...