शामली, मई 2 -- सपा लोहिया वाहिनी द्वारा बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर और अखिलेश यादव की आधी फोटो को एक साथ पोस्टर में दर्शाने के विरोध में भाजपाइयों ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। भाजपाइयों ने समाजवादी पार्टी के खिालाफ जमकार नारेबाजी की। उन्होने अखिलेश यादव से काफी मांगे जाने की मांग की है। गुरूवार को भाजपा एससीएसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बादल गौतम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शहर के अजंता चौक स्थित अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष एकत्रित हुए। यहां उन्होने जमकर नारेबाजी करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। उन्होने कहा समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का फोटो आधा काटकर लगाया गया जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस कृत्य...