मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। गुरुवार को कस्बे के पड़ाव चौक में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रधुम्न शर्मा के प्रतिष्ठान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद लडडू का प्रसाद वितरित किया।इस दौरान भाजपा के जिला प्रतिनिधि अभिषेक गर्ग ने कहा कि प०अटल बिहारी वाजपेयी युग पुरुष थे उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन पार्टी और देश हित के लिए समर्पित किया था। भाजपा नेता विकास कौशिक ने कहा कि हमें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।पूर...