कोडरमा, मई 6 -- कोडरमा, संवाददाता । भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत से पाकिस्तानियों और घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय कोडरमा में पैदल मार्च निकाला। साथ ही आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मार्च बजरंग बली मंदिर चौक से कोडरमा समाहरणालय तक मार्च निकाला गया। नेतृत्व विधायक डॉ नीरा यादव,जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने किया। इस दौरान में नारे लगाए गए। इस बीच विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को विदेशी एक्ट के 1946 के तहत पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा निलंबित करने का आदेश दिया था। लेकिन झारखंड सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। जब तक कार्रवाई नहीं नहीं होगी,हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। घुसपैठियों को एक इंच जमीन नहीं देंगे। पहलगाम हमले के बाद लोगों में जबरदस्त ग...