उरई, नवम्बर 17 -- यात्रा के माध्यम से लौह पुरुष सरदार पटेल को िकया गया नमन कोंच के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी यात्रा का सद्भावना मंडपम हाटा में समापन फोटो परिचय कोंच की सड़कों पर भव्य यात्रा में शामिल विधायक मूलचंद्र निरंजन व भाजपा जिलाध्यक्ष उर्वजा दीक्षित 17 कोंच 101 कोंच। संवाददाता लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया। इसके माध्यम से न िसर्फ एकता का संदेश िदया गया, बल्िक लौह पुरुष को नमन करते हुए उनके योगदान पर चर्चा की। पदयात्रा का शुभारंभ कोंच के पड़री अभिलाषा से हुआ। यात्रा मुख्य मार्गों-मार्कण्डेश्वर चौक, रेलवे फाटक, सागर चौकी, चंदकुआ चौराहा, अमर चन्द्र मार्ग से होती हुई सद्भाव मंडपम तक पहुंची। यात्रा के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिम...