चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- गोइलकेरा।गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा निर्देशित तय कार्यक्रम हेतु गोईलकेरा प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की उपस्थिति एवं मान्य नीम पूर्व विधायक गुरु चरण नायक की मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय गोईलकेरा में धरना प्रदर्शन की गई जिसमें सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्य हासदा की हत्या सीबीआई से जांच करने एवं नगरी के रैयतों को रिम्स 2 के नाम से झारखंड सरकार के द्वारा जमीन कि अतिक्रमण की जा रही है। उक्त जमीन किसानों को वापस दिलाने के लिए राज सरकार को निर्देशित करने की मांग पत्र सौंपा ।उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक गुरु चरण नायक प्रखंड अध्यक्ष हरीचरन बांदा रविंद्र प्रसाद गुप्ता विमल कुमार सिंह सत्यनारायण घोष सुखदेव लकड़ा विक्रमादित्य प्रधान आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...