जामताड़ा, मई 26 -- भाजपाइयो ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात जामताड़ा,प्रतिनिधि। भाजपा द्वारा बूथ नंबर 237 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी की 122वीं मन की बात का एपिसोड जामताड़ा के सभी बूथों में सुना गया। कहा कि बीते दिन भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है और पाकिस्तान में जो सफल ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया वह देश के लिए गर्व की बात हैं। आज मन की बात कार्यक्रम के पश्चात हर शक्ति केंद्र में कार्यकर्ता तिरंगा के साथ अपने ऑपरेशन सिंदूर के लिए गर्व कर रहे हैं और तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऐसे गांव के बारे में भी चर्चा किया जहां पहली बार बस पहुंची है। बस से आना-जाना कितनी सामान्य बात है, ...