गाजीपुर, सितम्बर 11 -- गाजीपुर में देर रात बिजली बंद करके भाजपाइयों पर लाठीचार्ज करने वाले थानेदार समेत छह पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को लाठीचार्ज में घायल भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद एसपी डॉ. ईरज राजा ने कार्रवाई की। उन्होंने थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही पांच पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया है। परिजनों की मांग पर मामले की मजिस्ट्रियल जांच का भी आदेश हो गया है। शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जिसकी वीडियोग्राफी होगी। रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि गठिया गांव में बिजली पोल लगाने के सवाल पर भाजपा से जुड़े दो पक्षों में विवाद था। एक पक्ष के राजेश राय बागी और विकास राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात नोनहर...