मेरठ, दिसम्बर 24 -- दौराला। भाजपाइयों ने मंगलवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। दौराला चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गन्ना समिति चेयरमैन भूपेन्द्र अहलावत के नेतृत्व में गन्ना समिति में विधिवत हवन पूजन कर हलवे का प्रसाद वितिरत किया गया। दौराला तिरंगा चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, मनिंदर पाल सिंह, दौराला मंडलाध्यक्ष मनिंदर विहान, भूपेन्द्र अहलावत के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की सादगी के सभी लोग कायल थे। समिति सचिव प्रदीप यादव, सहकारी समिति चेयरमैन राहुल, नवीन शर्मा, जयदेव अहलावत, शिवम, मुकेश, गौतम सिवाच, उपेंद्र सिंह, रवि, योगेंद्र, संजय, बिल्लू अहलावत, संदीप, विनीत आदि रहे।

हिं...