कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर। भाजपा के 45वें स्थापना दिवस के मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मुख्यालय दफ्तर में पार्टी का ध्वजारोहण किया। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह और ग्रामीण जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया। प्रकाश पाल ने कहा, 6 से 13 अप्रैल के बीच प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। 7 अप्रैल को बूथों पर कार्यकर्ता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 8 व 9 अप्रैल को प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्य सम्मेलन होंगे। इसमें भाजपा के चुनावी व संगठनात्मक विचार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और ...