मेरठ, दिसम्बर 1 -- दौराला। भूमि विकास बैंक सरधना चेयरमैन हरेंद्र चौधरी के दौराला चौराहा स्थित आवास पर रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 128वें संस्करण सुना। कार्यक्रम के बाद एसआईआर कार्य को लेकर विचार-विमर्श किया। भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि नवंबर माह का महीना बहुत ही विशेष रहा। राम मंदिर पर ध्वजारोहण हुआ। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा कही बातों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। हरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी लोग अपने आसपास के लोगो जागरूक कर जल्द से जल्द एसआईआर कार्य को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी ले। इस दौरान विपिन चौधरी, संगम चौधरी, प्रशांत अहल...