श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। भाजपा की ओर से रविवार को जिले के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री के मान की बात कार्यक्रम का 128वां संस्करण सुना व देखा गया। सिरसिया के बूथ संख्या 303 कोयलहवा में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित शुक्ला की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिश्रीलाल वर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम हर बाद एक नई ऊर्जा व प्रेरणा प्रदान करता है। इस मौके पर शंकर दयाल पांडेय, अजयकांत पटेल, नेक राम पाण्डेय, ओम प्रकाश शुक्ला, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...