काशीपुर, मई 1 -- जसपुर। सांसद अजय भट्ट के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने मरीजों को फल वितरित किए। साथ ही उनकी दीर्घायु के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना की। गुरुवार को सांसद अजय भटट का जन्म दिन भाजपाइयों ने मनाया। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में भाजपाई सीएचसी पहुंचे। उन्होंने सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत को साथ लेकर मरीजों को फल बांटे। इसके अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद ने आंगनबाड़ी के केंद्रों में फलों का वितरण किया। जिला महामंत्री, डॉ. सुदेश, महेश प्रजापति, खड़क सिंह, नीलकमल शर्मा ने मंदिर में सांसद की दीर्घायु की कामना की। यहां राजकुमार सिंह, कमल चौहान, डॉ. एमपी सिंह, सरवन सिद्धू, विशाल, पियूष, अनीता, शंताशू पंडित, अमित विश्नोई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...