अंबेडकर नगर, फरवरी 12 -- अम्बेडकरनगर। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल के बसखारी स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पंडितजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के संस्मरणों को याद किया गया। विकास मोदनवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का सिद्धांत देकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया। वक्ताओं ने उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली की भी सराहना की, जिसके लिए वे राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा चर्चित रहे। इस दौरान उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में सुभाष गुप्त, रमेश रावत, लालमन यादव, चंद्रेश निषाद, बहादुर, कमलेश निषाद, प्रमोद कनौजिया ...