सहारनपुर, जुलाई 27 -- बेहट शनिवार को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए क्षेत्र के गांव बहरामपुर कांसेपुर निवासी शहीद बिन्दरपाल सिंह को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालो को सम्मानित किया। कारगिल विजय दिवस के मौके पर तहसील बेहट इलाके के गांव बहरामपुर कांसेपुर पहुंचकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कारगिल शहीद बिंदरपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी। उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने शहीद के पिता चौधरी रणजीत सिंह, भाई मगनपाल सिंह व कृपाल सिंह को माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला उपाध्यक्ष एवं डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण उर्फ रामू चौधरी व जिला मंत्री सोहन मुखिया ने कहा कि शहीद ब...