सहारनपुर, अगस्त 29 -- बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी से भाजपाइयों में गुस्सा है। शुक्रवार को भाजपा नेताओं न राहुल गांधी के विरोध में तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पूतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मानवेंद्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष एवं डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, जिला पंचायत सदस्य रामकिशन चौधरी, बेहट मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सैनी राकेश गाबा ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई टिप्पणी से देसी नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीयों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने राष्ट्रपति से राहुल गांधी की लोकसभ...