सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- गुनारसा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और महाराजा सूरजमल जाट की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यकर्ताओं ने दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी सेवाओं को याद किया। भाजपा युवा मोर्चा के देहात मंडल उपाध्यक्ष अनुराज चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राष्ट्रीय राजमार्गों एवं हवाई अड्डों का विकास हुआ। नई टेलीकॉम नीति तथा कोकण रेलवे की शुरूआत करके बुनियादी सरंचनात्मक ढांचे को मजबूत करने वाले अहम कदम उठाए गए। आजाद चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल भरतपुर के महान जाट शासक थे। वह एक कुशल योद्धा, दूरदर्शी रणनीतिकार और प्रशासक थे। उन्होंने मुगलों और अन्य ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया। इस दौरान अमित शर्मा, चिराग, राहुल, विशाल, शिवम, विभोर, आदेश,...