देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। वीर कुंवर सिंह चौक पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की ओर से केंद्र के निर्देशानुसार वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के साथ सामूहिक वंदे मातरम गाकर राष्ट्रभक्ति की ज्योत जगाई गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हाथों में तिरंगा लेकर देवघर की जनता के साथ वंदे मातरम का सामूहिक गीत गाए और आगे भी गाएंगे। इस दौरान सभी लोगों ने अपने-अपने हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर देशभक्ति की मिसाल कायम की, यह कार्यक्रम निरंतर चलते रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, भाजपा नेता संजीव जजवाड़े, गौरी शंकर शर्मा ,अ...